भागलपुर, जनवरी 11 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के नवाबगंज स्कूल टोला में रविवार को अचानक लगी भीषण आग से तीन घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। घटना में शादी खर्च के लिए रखा नगदी समेत लगभग 10 लाख रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गया। पीड़ित गृहस्वामी विकास मंडल और मिथिलेश मंडल ने बताया कि घर बनाने और पारिवारिक जरूरतों के लिए नगद पैसे घर में रखे थे, जो आग की भेंट चढ़ गए। जबकि रंजीत मंडल ने बताया कि उनकी बेटी का रिश्ता फाइनल हो चुका था। शादी के लिए जेवर बनवाए थे और अन्य खर्चों के लिए रखी गई नगद राशि भी आग में जल गई। आग की चपेट में आकर घर में रखा कपड़ा, चौकी, अनाज सहित अन्य घरेलू सामान पूरी तरह नष्ट हो गया। आग लगने की सूचना पर ग्रामीणों ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया। इसके बाद कुरसेला थाना से पहुंची छोटी दमकल की मदद से आग पर काबू पाने का प्र...