भागलपुर, अगस्त 20 -- कटिहार, एक संवाददाता अमदाबाद पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर नाव से लाई गई शराब को मारुति कर से बरामद किया है । पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने बताया कि अमदाबाद थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कुंदन कुमार को गुप्त सूचना मिला थी कि बंगाल से नाव से पार कर लाभा में एक मारूती कार में रख कर शराब की गाड़ी अमदाबाद क्षेत्र की ओर जा रही है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए जब थानाध्यक्ष अपने बल के साथ पहुॅचे तो पहाड़पुर चैक पर एक मारूती कार में से 162 लीटर विदेशी बरामद किया गया। अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि बरामद सामानों में 162 लीटर विदेशी शराब एक मारूती कार शामिल है । हालांकि पुलिस को चकमा देकर कर सवार भागने में सफल रहा है । जिसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...