भागलपुर, मई 2 -- प्राणपुर, एक संवाददाताथाना क्षेत्र के कालेश्वर चौक के समीप एनएच 81 मुख्य सड़क पर कार एवं हाईवा के आमने-सामने टक्कर में दूल्हा सहित आधा दर्जन बाराती आंशिक रूप से जख्मी हुए। घटना के बाद ग्रामीणों ने जख्मी सभी लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राणपुर ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया गया। बाराती में सम्मिलित उमेश कुमार एवं प्रमोद कुमार ने बताया कि आजमनगर से भागलपुर के लिए बारात जा रहा था। कालेश्वर चौक के समीप दूल्हा के कार और हाइवा की आमने-सामने की टक्कर में दूल्हा सहित आधा दर्जन लोग आंशिक रूप से चोटिल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही प्राणपुर थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार महतो दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर कार एवं हाईवा को जप्त कर थाना ले गए तथा चोटिल बारातियों का प्राथमिक उपचार करवा कर शादी के लिए भागलपुर रवाना किया। थाना अध्य...