भागलपुर, सितम्बर 30 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि। मंगलवार को प्रखंड के महेशपुर पंचायत अंतर्गत सिसीगांव में बिजली के करंट से एक व्यक्ति की हुई मौत घर में छाया मातम। बताने की मोहम्मद बारीक( 35) खेत में काम कर घर जैसे ही लोट पंखा का तार बोर्ड पर जैसे ही लगाया । बिजली का करंट मोहम्मद बारीक को लग गई और चिल्लाने लगे कि बचाव बचाव घर वाले को कुछ समझ पाते तब तक बहुत देर हो चुकी थी थोड़ी देर में मोहम्मद बारीक को इलेक्ट्रिक का प्रभाव खत्म होते ही बेहोश होकर घटनास्थल पर गिर गए। परिजन ने तुरंत मोहम्मद बारीक को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल इलाजके लिए लाया । जहां चिकित्सक द्वारा जांचके उपरांत मृत्यु घोषित कर दिया। घोषित होते ही परिजन रोते-बिलखते लगे। तथा परिजन तुरंत मृतक का बारीक को लेकर अपने गांव चले गए। घटना की जानकारी मिलते ही जंगल की आग की तरह फैलने लगी तथा अ...