भागलपुर, जनवरी 10 -- कटिहार । एक संवाददाता पुलिस ने अवैध हथियार और मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। नगर थाना क्षेत्र में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में हथियार, स्मैक, गांजा और 3.5लाख रुपए नकद राशि बरामद की है।पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नगर थाना क्षेत्र के डहेड़िया लक्ष्मी टोला इलाके में अवैध हथियार और नशे का कारोबार चल रहा है। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस ने छापेमारी की, जहां से तीन देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, स्मैक, ब्राउन शुगर, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, मोबाइल फोन और लाखों रुपये नकद बरामद किए गए। मौके से आरोपी रितेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान रितेश कुमार की निशानदेही पर पुलिस ने नवादा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर सुजीत कुम...