भागलपुर, फरवरी 23 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के कमलाकांही गांव में शनिवार की रात आग लगने से एक घर जलकर राख हो गया। आग पर ग्रामीणों के द्वारा काफी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका। पीड़ित नारायण शर्मा ने बताया कि शनिवार की रात 11:30 बजे अचानक उनके घर में आग लग गई। जिसमें घर में रखा कपड़ा, खाद्य सामग्री, फर्नीचर आदि सामान जलकर राख हो गया। इसमें उन्हें घर और सामान जलने से एक लाख की क्षति पहुंची है। राजस्व कर्मचारी रोहित कुमार ने बताया कि कमलाकांही में एक घर जला है। पीड़ित से मिले आवेदन पर क्षति का आंकलन किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...