भागलपुर, मार्च 6 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत अमदाबाद पुलिस ने बगुलागढ़ चौक महानंदा बांध के कालीकरण सड़क पर वाहन चेकिंग के दौरान कड़ी कार्रवाई करते हुए मवेशी अत्यधिक मात्रा में लदे हुए ट्रक को जप्त कर चालक को जेल भेज दिया। अमदाबाद थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि एसआई सुनिल कुमार सिंह ने गश्ती के दौरान वाहन चेकिंग अभियान चलाया। वाहन चेकिंग में एक ट्रक को रोका गया। यह ट्रक जो मधेपुरा से पश्चिम बंगाल की ओर जा रहा था। उसमें केवल चालक सवार था। जब चालक से पूछताछ की गई। तो वह घबराया और बाद में यह स्वीकार किया कि ट्रक में मवेशी लदे हुए हैं। पुलिस ने ट्रक की जांच की तो पाया कि ट्रक में मवेशी अत्यधिक संख्या में लादे हुए थे। ट्रक की क्षमता से अधिक होने के कारण मवेशियों को अनावश्यक पीड़ा हो रही थी। ट्रक में दो गाय, चार बछड़े...