भागलपुर, नवम्बर 10 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। एसएच-77 पर डुमरिया महंथ स्थान के निकट सोमवार की सुबह सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, बच्चे को बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर टोटो पलट गया, जिसमें दबकर एक यात्री की जान चली गई। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के बल्थी महेशपुर निवासी 50 वर्षीय कमली यादव के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि कमली यादव अपनी बेटी के घर धूसर से लौट रहे थे। इसी दौरान महंथ स्थान से आगे बढ़ने पर सड़क पार कर रहे बच्चे को बचाने के प्रयास में टोटो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कमली यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें उसी टोटो पर लादकर कुरसेला पीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी नाजुक हालत को देखते हुए कटिहार मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पीएचसी से...