भागलपुर, जुलाई 31 -- फलका।एक संवाददाता पोठिया पुलिस ने सूचना पर थाना क्षेत्र के डूमर चौक पर शराब पीकर हंगामा कर रहे दो पियक्कड़ को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि दो व्यक्ति डूमर चौक पर शराब पीकर हंगामा कर रहा है।सत्यापन हेतु दलबल के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि दोनों व्यक्ति पुलिस वाहन को देखकर भागने का प्रयास करने लगा।जिसे दलबल के सहयोग से पकड़ा और पूछताछ किया गया।पकड़ाये व्यक्ति ने अपना नाम पवन कुमार खैरा लालचंद,प्रभाष कुमार चकला मौलनगर निवासी बताया । पूछताछ के क्रम में दोनों व्यक्ति के मुंह से शराब पीने की गंध आ रही थी।जिसके पश्चात ब्रेथ एनेलाइजर मशीन से जांच के बाद दोनों व्यक्ति की शराब पीने की पुष्टि हुई।दोनों आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है...