भागलपुर, जनवरी 27 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के बल्थी महेशपुर गांव में रविवार को आपसी विवाद के बाद मारपीट की घटना में दो पक्षों के छः लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए पीएचसी पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक ने घायल रीना देवी, विट्टू कुमार साह, छोटू कुमार, अनिरुद्ध साह, प्रीति कुमारी का इलाज किया। इनमें से चार को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों में घर के उपर गए पेड़ की टहनी को काटने को लेकर विवाद हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस पीएचसी पहुंचकर घायलों से मामले की जानकारी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...