भागलपुर, जून 22 -- डंडखोरा, संवाद सूत्र डंडखोरा पुलिस द्वारा विशेष समकालीन छापेमारी अभियान चलाकर 12 लीटर देसी शराब बरामद किया तथा एक महिला के विरुद्ध शराब रखने एवं बिक्री करने का आरोप में मामला दर्ज किया गया है। थाना अध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुअनि अरविंद कुमार के नेतृत्व में विशेष छापेमारी अभियान के तहत थाना क्षेत्र अंतर्गत रायपुर पंचायत के बिजेली ऋषि टोला स्थित घर को पुलिस बल के द्वारा चारों तरफ घेराबंदी की गई। घर का तलाशी लेना शुरू किया गया। इसी दौरान घर के पीछे से तेजी से एक महिला भागने लगी। महिला पुलिस द्वारा पीछा किया गया लेकिन रात्रि में अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रही। पुलिस बल के द्वारा घर की तलाशी ली गई घर में प्लास्टिक के दो गैलन में देसी शराब पाया गया। एक गैलन में करीब 5 लीटर तथा दूसरे गैलन ...