भागलपुर, जून 22 -- कटिहार, एक संवाददाता जिले में सभी नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने लगी है । बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि कोसी नदी के जलस्तर में 8 सेंटीमीटर, महानंदा नदी के जलस्तर में 4 सेंटीमीटर तथा गंगा नदी के जलस्तर में 3 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है । उन्होंने कहा कि नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए अभियंताओं को अलर्ट मोड पर रखा गया है । सभी तटबंध और स्पर सुरक्षित है । अभियंताओं के द्वारा चौकसी बरती जा रही है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...