भागलपुर, जून 5 -- कटिहार। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज राय के नेतृत्व में भाजपा जिला कार्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान एक पेड़ माँ के नाम जल-जीवन-हरियाली अभियान को आगे बढ़ाया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, महापौर उषा देवी अग्रवाल मुख्य रूप से शामिल हुई। विधायक तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत ने विगत एक दशक में प्रकृति के संरक्षण और संवर्द्धन के जरिए जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिए जो प्रयास किये हैं, 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान उसी की एक कड़ी है। जिला अध्यक्ष मनोज राय ने कहा कि एक पेड़ माँ के नाम' संकल्प के साथ रोपे जा रहे ये पौधे न केवल पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक है, ...