भागलपुर, अक्टूबर 12 -- अमदाबाद। प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत चौकिया पहाड़पुर पंचायत के गदाई दियारा गांव में शनिवार दोपहर करीब 12 बजे सात वर्षीय रानी कुमारी गंगा नदी में स्नान करते समय लापता हो गई। वह अन्य बच्चों के साथ नदी में नहाने के लिए गयी थी। नहाने के दौरान पानी में पांव पिसलने की वजह से वह गहरे पानी में चली गयी। कुछ देर बाद बच्चों ने उसके परिजनों को सूचित किया कि रानी डूब गई है और उसका कोई पता नहीं चल रहा। आनन फानन में परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और बच्ची की तलाश शुरू कर दी। रविवार सुबह करीब 10 बजे एसडीआरएफ की टीम ने गंगा नदी से बच्ची का शव बरामद किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेजा गया है। राजस्व कर्मचारी मनोहर कुमार ने बताया कि शव बरामद होते ही आ...