भागलपुर, जून 26 -- सेमापुर, संवाद सूत्र। सेमापुर के क्षेत्र के बाजारों में यात्री शेड की सुविधा नहीं रहने से आमजनों को काफी परेशानी हो रही है। खासकर महिलाओं को ठहरने में यत्र-तत्र भटकना पड़ता है। वही बाजार में सामग्री खरीदने आए राम कमार, मनोज कुमार समीर चौधरी सहित अन्य लोगों ने बताया सेमापुर के बाजारों में यात्री सेठ नहीं रहने के कारण लोगों का भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है खास करके जब करती धूप हो या बारिश में सर छुपाने के लिए लोगों को जगह नहीं मिलता है जिसके कारण कड़कती धूप मैं खड़ा रहते हैं। जबकि सेमापुर बाजार से रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग आना-जाना करते हैं टेंपो पकड़ने के लिए सड़क पर खड़ा रहकर इंतजार करते हैं। शेड न होने से यात्रियों को इस कड़ाके की गर्मी में सिर छुपाने की जगह नही मिलती है। जिस कारण यात्री पेड़ के नीचे घंटो खड़...