भागलपुर, दिसम्बर 30 -- बरारी। बरारी प्रखंड में सरकार की महत्वाकांक्षी हर घर नल से जल योजना जमीनी स्तर पर विफल होती नजर आ रही है। प्रखंड के आधा दर्जन से अधिक पंचायतों में स्थिति यह है कि घर-घर नल तो लगाए गए हैं, लेकिन नलों में पानी नहीं है। पेयजल संकट के कारण आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरसने को मजबूर हैं। सरकार की इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाना था। कागजों पर यह योजना पूर्ण और सफल दर्शाई जा रही है, लेकिन हकीकत इसके बिल्कुल उलट है। सरजमीं पर नजर डालें तो कई गांवों में नल तो लगे हैं, पर उनमें जल का नामोनिशान तक नहीं है। कहीं पाइपलाइन जगह-जगह से लीकेज होकर पानी बर्बाद हो रहा है, तो कहीं जल प्रवाह का दबाव इतना कम है कि नलों से एक बूंद पानी भी नहीं...