भागलपुर, नवम्बर 23 -- कटिहार, एक संवाददाता कटिहार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 3 स्थित छिट्टाबाड़ी मोहल्ले में रविवार को चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। बंद पड़े एक घर में चोरों ने जमकर उत्पात मचाया और लाखों के जेवर, नगद रुपए के साथ जमीन से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज लेकर फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पीड़ित राहुल कुमार पोद्दार ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ हसनगंज प्रखंड स्थित ससुराल में मेला देखने गए थे। रविवार सुबह जब वे घर लौटे तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। अंदर पहुंचने पर गोदरेज और अलमारी के लॉकर भी टूटे मिले। राहुल के अनुसार, चोरों ने करीब 5 लाख 53 हजार रुपए नगद, लगभग 8 लाख रुपए मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात और जमीन से जुड़े कई अहम दस्तावेज अपने साथ ले गए। सबसे गंभीर बात यह है कि पीड़...