अररिया, नवम्बर 18 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि नशा मुक्त भारत अभियान के 5 वीं वर्षगांठ पर समाहरणालय स्थित एनआईसी सभागार में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया l इस अवसर पर अपर समाहर्ता विनोद कुमार, सामाजिक सुरक्षा कोषांग की सहायक निदेशक सहित विभागीय अधिकारी व कर्मी मौजूद थे l इस कार्यक्रम में गुरुनानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर से भी ऑन लाइन माध्यम से विशेषज्ञ जुड़े l कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने नशा मुक्त समाज निर्माण का संकल्प लिया l अपर समाहर्ता ने कहा कि नशा का प्रचलन देश और समाज के समक्ष चुनौती है l हम सभी को मिलकर इस चुनौती का सामना करना है l युवा वर्ग तेजी से नशे की चपेट में आ रहे हैं l इससे शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव के साथ सामाजिक कुरीति भी बढ़ती है l मौजूद अधिकारियों व कर्मियों ने नशा मुक्त समाज और देश बनाने की शपथ ली l...