अररिया, नवम्बर 25 -- सालमारी, एक संवाददाता। बलिया बेलौन पुलिस के द्वारा मंगलवार को गस्ती के दौरान एक शराब तस्कर को 108 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। थाना क्षेत्र के बसंधो पोखर के पास थेला ले कर जा रहे युवक को शक के आधार पर तलासी ली गयी तो देशी शराब बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया। थाना अध्यक्ष शाहिद हुसैन ने बताया की गस्ती के दौरान यह कारवाई की गयी है। तस्कर की तलाशी लेने पर उनके थैला से 108 लीटर देसी शराब शराब बरामद हुआ है। तस्कर की पहचान पूर्णिया जिले के केनगर थाना क्षेत्र के परोरा निवासी के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ दर्ज कर मध्य निषेध कानून के तहत कार्रवाई करते हुए मंगलवार को कटिहार न्यायालय भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...