कटिहार, सितम्बर 6 -- कटिहार, वरीय संवाददाता। कोढ़ा-कटिहार मार्ग में सिमरिया चौक पर राष्ट्रीय राजमार्ग 81 पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसा शुक्रवार को दिन में करीब 11 बजे हुआ। मखदमपुर पंचायत के नंदग्राम जलही गांव का 20 वर्षीय गुड्डू यादव बाइक से दूध लेकर कटिहार जा रहा था। उसका 10 वर्षीय भतीजा शिवम कुमार भी बाइक पर पीछे बैठा था। सिमरिया चौक के करीब अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक गुड्डू गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए कटिहार भेजा जा रहा था कि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। ट्रक की टक्कर से बाइक पर बैठा मृतक का भतीजा शिवम कुमार उछलकर नीचे जा गिरा, जिससे वह बाल बाल बच गया। इधर टक्कर मारने के बाद ट्रक भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। घटना क...