भागलपुर, मई 15 -- कटिहार। गर्मी और उमस ने शहरवासियों की परेशानी को बढ़ा दिया है। 12 बजे से लगातार तापमान में इजाफा होने की वजह से लोग घरों में दुबके हुए है। बाजार में उतनी भीड़ नहीं दिखती है। रात में ही लोग घरों से बाहर निकलते है। डॉक्टरों ने भी लोगों से अपील किया है कि वेबजह कहीं न निकले। सिर और शरीर को पूरी तरह से ढककर ही चले। इससे लू लगने की संभावना कम रहती है। अगर लू लग जाएं तो फिर फौरन डाक्टर से संपर्क करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...