भागलपुर, नवम्बर 27 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। नगर पंचायत क्षेत्र से गुजरने वाले एनएच-31 पर इन दिनों जाम की समस्या लगातार गहराती जा रही है। खासकर शादी-विवाह के सीजन में सड़क पर वाहनों का दबाव बढ़ जाने से स्थिति और भी खराब हो जा रही है। गुरुवार को सुबह से ही बाजार क्षेत्र में लंबी वाहनों की कतार लग गई, जिससे लोगों को घंटों तक जाम में फंसे रहने को मजबूर होना पड़ा। स्थानीय लोगों का कहना है कि शादी-ब्याह के मौसम में बारात, डीजे वाहन, ट्रक और बसों की बढ़ती आवाजाही के कारण जाम लगना आम बात हो गई है। कई बार तो वाहन घंटों रेंगते हुए धीरे-धीरे आगे बढ़ते हैं, जिससे यात्रियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। स्कूल जाने वाले बच्चों, दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों और मरीजों को भी सड़क जाम की वजह से परेशान होना पड़ रहा है। लोगों ने आरोप लगाया कि प्रशा...