फिरोजाबाद, जुलाई 31 -- गांधी पार्क विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत गुरुवार को सुबह विद्युत विभाग की टीम ने मॉर्निंग रेड के दौरान पांच घरों पर बिजली चोरी होते हुए पकड़ ली। अधीक्षण अभियंता मागेंद्र कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई कटरा पठानान में की गई। यह सभी कटिया डालकर बिजली चोरी कर रहे थे। गांधी पार्क विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता अवनीश कुमार ने बताया कि मोहल्ला कटरा पठानान में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी होने की सूचना मिल रही थी। इसी को देखते हुए विद्युत विभाग की टीम ने सुबह पुलिस के सहयोग से अचानक कार्रवाई की जिसके तहत पांच घरों पर बिजली चोरी होते हुए पकड़ी। यह सभी लोग काफी समय से कटिया डालकर बिजली चोरी कर रहे थे। सुबह अचानक चलाए अभियान के तहत अन्य बिजली चोरों में हड़कंप मच गया। उन्होंने बताया कि अभियान संपन्न होने के बाद संबंधित विभाग के ...