गाजीपुर, जून 22 -- गाजीपुर। ओवरलोड के चलते हो रही बिजली कटौती को कम करने के लिए विभाग लगातार बिजली चोरी रोकने को अभियान चला रहा है। इसी क्रम में शनिवार को अधिशासी अभियंता के नेतृत्व में अभियान चलाकर कई लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का केस दर्ज किया गया। साथ ही लोड भी बढ़ाया गया। अधिशासी अभियंता नगर गोपाल सिंह ने बताया कि शनिवार को नगर क्षेत्र के मोहल्ला पीरनगर, राजेंद्र नगर, पांडेय नगर, विकास भवन रोड पर मॉर्निंग रेड किया गया। मौके पर कुल 52 लोगों के परिसरों की जांच की गई, जिसमें 12 लोगों को विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा गया। सोलह लोगों के मीटर में डिमांड अधिक होने से अधिभार बढ़ाया गया। सैंतीस उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर भी लगाया गया। अधिशासी अभियंता ने बताया कि मॉर्निंग रेड में ढ़ाई लाख की राजस्व वसूल की गई। 12 लोगों के ऊपर एफआईआर दर्ज कराई...