हरदोई, दिसम्बर 4 -- कछौना। ग्राम कटियामऊ की वर्तमान प्रधान सुशीला देवी पर अनुचित मांग करने और समर्थकों के साथ भूस्वामी संग दबंगई करने के मामले में कोतवाली पर रिपोर्ट दर्ज हुई है। इसमें पांच महिलाओं समेत 16 नामजद व 15 अज्ञात लोगों पर वादी ने तोड़फोड़ व मारपीट पर आमादा होने समेत जानमाल की धमकी समेत अन्य गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस मामले की विवेचना में जुटी है। ग्राम ज्ञानपुर के मूल निवासी विकास शुक्ला ने कोतवाली पर दर्ज कराए गए मामले में बताया उसने अनिल कुमार सिंह की साझेदारी से कटियामऊ में एक जमीन का बैनामा कराया था। राजस्व अभिलेखों में दोनों के नाम दर्ज इस भूमि पर बीते दो तीन दिनों से बाउन्ड्री वाल समेत अन्य निर्माण कार्य चल रहा था। आरोप है कि ग्राम प्रधान सुशीला देवी ने अनुचित मांग करते हुए इस भूमि पर निर्माण कार्य बंद करवाने का दबाव बनाया।...