बगहा, जून 1 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। गंडक नदी पर गाइड बांध का निर्माण कर नदी की धारा मोड़ी जाए , गंडक एवं मसान नदी के कटाव से किसानों को राहत मिले इसको लेकर पक्का बांध निर्माण के साथ-साथ बाढ़ पीड़ित किसानों को चिन्हित कर उन्हें मुआवजा मिले, बगहा को राजस्व जिला का दर्जा मिले सहित अपने सात सूत्री मांगों को लेकर किसानों ने शनिवार को बगहा अनुमंडल के समक्ष धरना एवं प्रदर्शन किया। अध्यक्षता किसान मजदूर यूनियन के अध्यक्ष सह अधिवक्ता महफूज आलम एवं संचालन दयानंद द्विवेदी ने किया। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए दयानंद द्विवेदी ने कहा कि कटाव पीड़ितों को चिन्हित कर सरकार क्षतिपूर्ति मुआवजा दे साथ ही साथ की किसानों को कर्ज को माफी किया जाए, अनुमंडल व आसपास के क्षेत्र से उजड़े किसानों को पुनर्वासित किया जाए। अपने संबोधन उन्होंने कहा कि अगर सरकार उनकी मां...