बेगुसराय, अक्टूबर 6 -- बलिया, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की भवानंदपुर पंचायत के अंतर्गत शिवनगर गांव में दो दिन पूर्व गंगा नदी से शुरू हुए कटाव को लेकर जल संसाधन विभाग के द्वारा कटाव से बचाव को लेकर कार्य शुरू किया गया है। इस कटाव से शिवनगर गांव से पूरब ऐजेंडा संख्या 220/286/2025 के तहत कुतलूपुर पंचायत के वार्ड 4, 6 एवं 7 तथा शिवनगर पुराना डीह ग्राम में वर्ष 2024 में कराये गये कटाव निरोधक कार्य के साथ टैगिंग कार्य जो करीब 12 करोड़ 40 लाख की लागत से कराया गया था, वह पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है जो विभाग के लिये सरदर्द तो बना हुआ है ही साथ ही यह ग्रामीणों के लिये मुसीबत लेकर आया है। रविवार देर शाम से जल संसाधन विभाग के द्वारा स्लोप कटिंग के साथ बांस, बल्ला, झांडी एवं बोरा से इस कार्य को कराया जा रहा है। कार्य में दर्जनों मजदूरों को लगाया ग...