समस्तीपुर, नवम्बर 8 -- मोहनपुर। प्रखंड क्षेत्र में विधानसभा चुनाव खत्म हो चुका है, परिणाम की अटकलें लगाई जा रही हैं। चुनाव प्रचार में लोकलुभावन वादे कई हुए, लेकिन जमीनी समस्या इस बार भी भुला दी गयी। किसी भी प्रत्याशी ने कटाव पीड़ितों की समस्या पर कोई वक्तव्य नहीं दिया। यहां तक कि कटाव के कारण ढाई दशकों पूर्व विस्थापित हुए कुछ परिवारों से प्रत्याशियों ने स्वयं भेंटकर मतदान करने का निवेदन किया, लेकिन यह आश्वासन नहीं दिया कि दूसरे गांव या शहर में खानाबदोश की तरह रह रहे उन परिवारों को अपने गांव में पुनर्वासित किया जायेगा। यह अद्भुत है कि लोग यहां स्थायी तौर पर रहते नहीं हैं, लेकिन जहां रहते हैं, वहां की मतदाता सूची में अपना नाम नहीं जुड़वाये। ऐसे हजारों परिवारों का अपनी जमीन और अपने गांव से प्रेम भी अद्भुत है। वैसी जमीन, जिस पर या तो गंगा नदी क...