बगहा, अक्टूबर 7 -- लौरिया, एक संवाददाता। नगर पंचायत के वार्ड 2 में स्थित सिकरहना नदी तट पर बसा धांगरटोली नूनियाटोला के महिला पुरुषों ने सोमवार को नदी के कटाव से भयाक्रांत होकर गांव के विद्यालय के समीप प्रदर्शन किया और निर्णय लिया कि आगामी विधानसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे और वोट मांगने के लिए विधायक विनय बिहारी आएंगे तो उन्हें हमसब गांव में प्रवेश नहीं करने देंगे। विद्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे महिला पुरुषों ने विधायक के खिलाफ जमकर नरबाजी की। प्रदर्शनकारियों में ग्रामीण अशोक चौधरी, संजय चौधरी,अजय कुमार, बहारन चौधरी,बिहारी चौधरी, बटखर चौधरी, पुनीता देवी, मालती देवी,रेशमी देवी, रौशनी देवी, इंदु देवी , मिनी देवी सहित दर्जनों महिला पुरुषों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि नूनियाटोला गांव सिकरहना नदी के तट पर बसा हुआ है। हर साल बाढ़ आने स...