भागलपुर, जून 29 -- प्रखंड क्षेत्र के मसाढ़ू ममलखा में पूर्व में हुए भीषण गंगा कटाव के बाद विगत चार जून से गंगा कटाव निरोधी कार्य चल रहा है और वर्तमान समय में गंगा कटाव निरोधी कार्य तेज गति से किया जा रहा है। 960 मीटर प्रथम लेयर का काम पूरा किया गया है। वहीं 1080 मीटर पर प्रथम लेयर पर किए गए कार्य में पानी आ जाने के कारण काम रुका हुआ है। गंगा कटाव निरोधी कार्य मसाढ़ू से लेकर चांयचक तक होना है। गंगा के जलस्तर में प्रतिदिन एक से दो फीट की वृद्धि हो रही है। जलस्तर से कटाव का कार्य ऊपर कर लेने के बाद, अब गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने के बाद भी कोई परेशानी नहीं होगी। लगभग 300 से अधिक मजदूर को इस काम में लगाया गया है। जल संसाधन विभाग के कनिय अभियंता ने बताया कि 1080 मीटर प्रथम लेयर का कार्य पूरा किया गया है। जिस पर पानी आ जाने के कारण काम छोड़क...