सहरसा, सितम्बर 25 -- नवहट्टा, एक संवाददाता। कोसी नदी की तेज कटाव की जद में बीते मंगलवार देर रात से बरुआही से देवका गांव तक बनने वाली सड़क के आ जाने से स्थानीय लोगों में दहशत व्याप्त है। कोसी नदी की तेज रफ्तार ने बीते मंगलवार को सत्तौर पंचायत के वार्ड नं 02 स्थित बीरजाईन गांव व नौला पंचायत के रसलपूर गांव के बीच में लगभग सौ मीटर लंबी सड़क पर तेज कटाव होने से सड़क बड़े पैमाने पर क्षतिग्रस्त हो चुकी है। स्थानीय लोगों द्वारा सड़क को नदी के कटाव से बचाव को लेकर पेड़ काटकर नदी किनारे में लगाया जा रहा है लेकिन कटाव की तेजी में कमी नहीं आ रही है। तटबंध के भीतर बसे सात पंचायतों को जोड़ने वाली इस मुख्य सड़क पर जारी कटाव से सत्तौर पंचायत, बकुनिया पंचायत, डरहार पंचायत, हाटी पंचायत के दर्जनों गांवों के हजारों परिवारों का आवागमन बाधित होने की आशंका जताई...