भागलपुर, अगस्त 4 -- कटाव की चपेट में आधा दर्जन घर सबौर, संवाददाता। चांयचक ममलखा में गंगा कटाव के कारण लगभग एक बीघा बैंगन की फसल नष्ट हो गई। चांयचक कालीघाट ममलखा सहित अन्य स्थानों पर आधा दर्जन घर कटाव की चपेट में हैं। शनिवार की देर शाम आधा खेत कट गया और रविवार की सुबह तक गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण पूरा खेत नष्ट हो गया। किसानों प्रमोद मंडल, नरेश मंडल, सुनील मंडल, बेचन मंडल, जगन मंडल, विशु मंडल और जीरा देवी के मकान कटाव के खतरे में हैं। कटावरोधी कार्य चल रहे हैं, लेकिन बोरियां बह रही हैं और गहरे पानी में धंस रही हैं। इंग्लिश फरका में भी कटावरोधी बोरियां धंस रही हैं और खेल मैदान में पानी गांव की ओर फैल रहा है। राजपुर मुरहन पथ पर पानी सड़क तक पहुंच चुका है और सोमवार तक एक फीट पानी होने से आवागमन बंद होने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...