बगहा, सितम्बर 10 -- मधुबनी/ एक प्रतिनिधि। मंगलवार को एसडीएम गौरव कुमार ने गंडक पार सिसई पंचायत के नरहवा में हो रहे कटाव का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जल संसाधन विभाग के द्वारा किया जा रहे कटाव रोधी कार्य का को भी देखा। एसडीएम ने संसाधन विभाग के अभियंताओं को कटावरोधी कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने अभियंताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि, कटावरोधी कार्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता या शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी। अगर अनियमितता की शिकायत मिलती है तो संबंधित लोगों को चिन्हित करने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं जल संसाधन विभाग के अभियंताओं ने बताया कि नदी की तेज धारा के कारण कटवा रोधी कार्य करने में परेशानी हो रही है। बावजूद इसके हाथी पांव एवं पर्कोपाइल के माध्यम से कटावरोधी किया जा रहा है। गौरतलब हो कि गंडक नदी मधुबनी प्रखंड के...