छपरा, सितम्बर 13 -- दीवार से दब कर जख्मी तीन लोगों का चल रहा इलाज सबलपुर में कटाव की चपेट में आने से गिरा था घर का आधा हिस्सा बचे हुए आधा भाग वाले घर की दीवार गिरने से हुई घटना चार लोगों के दबने की घटना से मच गयी थी अफरातफरी, हो गयी थी भगदड़ सांसद पप्पू यादव को देखने व सुनने पहुंची थीं महिलाएं पेज वन के लिए प्रस्तावित फोटो: 30 सबलपुर में गिरी दीवार के पास जुटे लोग फोटो 31: सबलपुर में दीवार से दब कर जख्मी महिला को इलाज के लिए ले जाते लोग सोनपुर, संवाद सूत्र। सोनपुर प्रखंड की सबलपुर उत्तरी और पश्चिमी पंचायत के महुआ बाग के नौधरवा टोला के समीप गंगा नदी के कटाव की चपेट में आ कर घर की गिरी दीवार से शनिवार की शाम चार लोग दब गए। इस दौरान एक महिला की मौत हो गयी जबकि दो महिलाएं और एक पुरुष जख्मी हो गए। जख्मी सभी लोगों को उपचार के लिए भेजा गया। इस घट...