गौरीगंज, फरवरी 1 -- मुसाफिरखाना। क्षेत्र के रामपुर लोकराय गांव में आयोजित आठ दिवसीय हिन्द क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट का शनिवार को समापन हो गया। फाइनल मुकाबला 15-15 ओवर के खेल में हुआ। जिसमें टॉस जीतकर कटारी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए। जवाब में पूरे पटई टीम 15 ओवर में 6 विकेट खोकर केवल 127 रन ही बना सकी। इस प्रकार कटारी टीम ने प्रतियोगिता जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शिवा को दिया गया। जिन्होंने 57 रन बनाए और 2 विकेट लिए। वहीं मैन ऑफ द सीरीज का खिताब अमन को मिला। जिन्होंने 115 रन बनाए और 6 विकेट भी लिए। टूर्नामेंट के समापन अवसर पर यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष जेबी यादव ने विजेता और उपविजेता टीमों को नगद राशि और ट्रॉफी प्रदान की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...