फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 5 -- शमसाबाद, संवाददाता। बांसखेड़ा ग्राम पंचायत के राजस्व गांव पैलानी दक्षिण में शुक्रवार को बाढ़ सुरक्षा के लिए सिंचाई विभाग के अफसरों की मौजूदगी में एक चौपाल आयोजित की गयी। इसमें ग्रामीणों ने गंगा से हो रहे कटान को लेकर आवाज उठायी और रोकने के लिए तटबंध बनाये जाने की मांग की। कहा किहर साल बाढ़ से वह लोग बर्बाद हो रहे हंै इसके बाद भी ठोस प्रबंध नही किए जा रहे है जिससे बाढ़ से बड़ा नुकसान हो रहा है। मकान भी कट रहे हैं। जमीन भी नदी में समा रही है इससे घर चलाना मुश्किल हो रहा है। चौपाल में सिंचाई विभाग के एक्सईएन अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। चौपाल में निर्णय लिया गया कि पैलानी दक्षिण व समेचीपुर चितार तक गंगा के कटान को रोकने केलिए गंगा पर बांध बनाये जाने का प्रस्ताव पास हुआ है। उम्मीद है कि मार्च तक काम चालू कर दिया जायेग...