सीतापुर, सितम्बर 1 -- तंबौर, संवाददाता। बेहटा ब्लॉक के ग्राम सभा बरेती में सिंचाई विभाग द्वारा हुए बचाव कार्य का करीब 200 मीटर का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे ग्रामीण भयभीत है। यहां पर बचाव कार्य के पिछले हिस्से से पानी नदी के बाहर निकल रहा है। रविवार को शारदा नदी के जलस्तर में मामूली कमी देखी गई। सिंचाई विभाग के एसडीओ पुष्कर वर्मा ने बताया कि क्षतिग्रस्त हुए बचाव कार्य की मरम्मत करने का काम तेजी के आधार पर शुरू कर दिया जाएगा। वहीं, नदी का जलस्तर पिछले 24 घंटे में कम हुआ है। कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने बरेती, हरखीबेहड़, अहरौरी सेमरिया, रतौली, रमपुरवा, दहेली, और सुजाबाद का जायजा लिया। जहां उन्होंने कटान से बचाव के तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...