बलिया, फरवरी 11 -- बांसडीह। क्षेत्र के सुल्तानपुर पंचायत भवन पर सरयू नदी के कटान पीड़ितों ने सोमवार को धरना दिया और सभा की। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता पुनीत पाठक ने कहा कि सरयू नदी की कटान से सैकड़ों ग्रामीणों का घर, खेत के साथ लाखों रुपया का सामान नदी में विलीन हो गया है और पीड़ित लोग खुले आसमान के नीचे रहने पर मजबूर है। पीड़ित परिवारों को आर्थिक मुआवजा नहीं मिला है। उन्होंने पीड़ित लोगों को जिला प्रशासन से तत्काल मुआवजा की मांग किया। साथ ही पक्का ठोकर निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराने, नदी में विलीन भूमि का मुआवजा देने, बिजली बिल सहित सभी प्रकार के कर्ज माफ करने आदि मांग किया। इस मौके पर कटान बचाओ संघर्ष समिति की अध्यक्ष अंजू, गरीब राजभर, सुरेन्द्र राम, रामजी सिंह, अमरनाथ यादव, रामप्रवेश कन्हैया शाही आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...