सीतापुर, अगस्त 21 -- रामपुर मथुरा, संवाददाता। नदियों का जलस्तर बढ़ने के साथ कटान भी तेज हो गई है। बुधवार को रामपुर मथुरा विकासखंड में घाघरा नदी किनारे बने कंपोजिट विद्यालय शुकुलपुरवा का किचन घाघरा नदी में कटान में समा गया। दोपहर को अचानक नदी की तेज धारा की धीरे धीरे कटान शुरु हुई और देखते ही देखते स्कूल का किचन भरभरा कर नदी में समा गया। स्कूल के भवन के नदी में समाते ही ग्रामीणों में दहशत फैल गई। आसपास मौजूद लोगों ने तस्वीरों को मोबाइल में कैद किया है। नदी के बहाव को देखते लोग कयास लगा रहे हैं कि जल्द ही स्कूल का शेष हिस्सा भी कटान में समा जाएगा। नदी के तेज होते बहाव और कटान की सूचना मिलते ही सेवता विधायक ज्ञान तिवारी मौके पर पहुंचे और कटान पीड़ितों से बातचीत की। विधायक ने तहसील स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। वि...