गाजीपुर, जुलाई 19 -- जमानियां। गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से बडेसर में कटान क्षेत्र के पास गंगा का पानी पहुंच गया है। बोल्डर बिछाए जाने से कटान होने से बच गया है। उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। बाढ़ पीड़ितों को ठहरने को लेकर भोजन, बिजली, पानी आदि के प्रबंध किए जा चुके हैं। बडेसर गांव स्थित एनएच 24 पर कटान रोकने एवं कई गांवों को बचाने के लिए तेज गति से जेसीबी मशीन के माध्यम से काम कराया जा रहा है। वहीं तहसील इलाके के निचले इलाकों में बाढ का पानी घुस गया है जिससे लोग व्याकुल हैं। उधर क्षेत्र के देवरिया बाड़, मतसा में विधायक प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशासन से किसानों के लिए पशुओं के चारे की व्यवस्था, लोगों के आवागमन के लिए स्टीमर व नाव चलवाने की समुचित व्यव...