फर्रुखाबाद कन्नौज, मार्च 11 -- फर्रुखाबाद। गंगा कटरी क्षेत्र के किसानों ने गंगा नदी का कटान रोकने के लिए गंगा किनारे बांध बनाए जाने की मांग की है। इससे बाढ़ का पानी भी खेतों में नहीं भरेगा और कटान भी नहीं हो सकेगा। सिंचाई विभाग को किसानों ने पत्र लिखकर गंगा में कटान रोकने के लिए बांध बनवाए जाने की मांग उठाई है। कई गांव के ग्रामीणों ने फसलों की बर्बादी रोकने के लिए शासन को ग्राम प्रधानों के सहयोग से बांध बनवाई जाने की बात कही है। ढाई घाट गंगा के किनारे बसे गांव के ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग अध्यक्ष को लिखा पत्र और बाढ़ क्षेत्र में बांध बनवाई जाने के लिए उठाई मांग चार-पांच साल से लगातार अधिक बाढ़ आने से किसानो को बड़ा नुकसान हो रहा है। ग्राम प्रधान पर्वत सिंह ,ग्राम प्रधान रामपाल सिंह, समेत अन्य कई प्रधान ने पत्र पर साइन कर ब...