रुडकी, दिसम्बर 14 -- कोतवाली पुलिस ने खड़ंजा व मुंडाखेड़ा कलां गांव के बीच तालाब किनारे संरक्षित पशु के कटान होने की सूचना पर छापा मारा। इस पर एएसआई रंजीत नौटियाल व पुलिस टीम को देखकर कटान कर रहे आरोपी भाग निकले। पुलिस ने मौके से कटान के लिए गए एक संरक्षित पशु को बचा लिया है। मौके से 150 किलोग्राम संरक्षित पशु का मांस और कटान के उपकरण टीम ने बरामद किए गए हैं। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव यादव को बुलाकर मांस का सैंपल लिया गया। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...