रुडकी, सितम्बर 29 -- पुलिस के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सिकरोड़ा में आम के बाग में खड़े एक वाहन में कुछ लोग दो गोवंश लेकर गोकशी की तैयारी कर रहे हैं। पुलिस टीम ने दबिश देकर इमरान निवासी ग्राम चांदपुर थाना गागलहेड़ी, सहारनपुर को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वहां से दो जीवित गोवंश और वाहन बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार और फरार आरोपी इमरान निवासी मच्छी मोहल्ला रुड़की, बौलर निवासी चांदपुर, परवेज निवासी ज्वालापुर, मुस्तकीम उर्फ कालू निवासी चांदपुर और अहसान निवासी ग्राम सिकरोड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शरद सिंह, उपनिरीक्षक विनय मोहन, हेड कांस्टेबल सुधीर चौधरी, खजान सिंह, सुनील सैनी, कांस्टेबल दीवान सि...