बलरामपुर, सितम्बर 20 -- बलरामपुर, संवाददाता। राप्ती नदी के कटान का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को चौककलॉ गांव स्थित पंचायत भवन की दीवार नदी में समाहित हो गई। नदी गांव की ओर तेजी से कटान कर रही है। जिससे ग्रामीण भयभीत हैं। टेंगनहिया गांव में बना सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवन भी कटान की जद में आ गया है। ग्रमीणों की मानें तो सामुदायिक शौचालय की दूरी नदी से महज एक मीटर शेष है। यदि कटान का यही हाल रहा तो जल्द ही चौकाकलॉ के आधा दर्जन से अधिक घर व टेंगनहिया गांव का सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवन नदी में समा जाएगा। साथ ही जबदहा गांव के पास नदी तेजी से कटान कर रही है। यहां के लगभग दो दर्जन ग्रामीण कटान के चलते भूमिहीन हो चुके हैं। हॉलाकि जबदहा से नदी की दूरी अभी सौ मीटर है। जिले में राप्ती नदी पिछले एक सप्ताह से तटवर्ती गांव किनारे कह...