सीतापुर, अगस्त 6 -- रामपुर मथुरा, संवाददाता। घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ने से क्षेत्र के शुकुलपुरवा के कुन्नापुरवा में मंगलवार को कन्हई का घर नदी की कटान की जद में आकर नदी में समा गया। उधर कनरखी में कटान कर रही घाघरा की जद में खेत आ गए, जिससे लगभग डेढ़ दर्जन किसानों की फसलें समा गईं। बैराजों से छोड़े गए लाखों क्यूसेक पानी ने गांजर में अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। ग्राम पंचायत अखरी के प्यारे पूर्व के आधा दर्जन ग्राम पंचायत सुकुल पुरवा के सभी मजरे तथा केवड़ा के दो मजरे बाढ़ के पानी से चारों तरफ से घिरे हुए हैं, यहां निचले स्थानों पर घाघरा का पानी धीरे-धीरे बढ़ रहा है। तटवर्ती इलाके के लोगों शुकुलपुरवा के बेनीराम यादव, रामफल भारती का कहना है कि सोमवार की अपेक्षा मंगलवार को घाघरा नदी की वृद्धि की तीव्रता में कमी आई है। राजस्व निरीक्षक व...