फिरोजाबाद, नवम्बर 30 -- फिरोजाबाद। थाना एका बरियारपुर निवासी आशीष कुमार पुत्र सुरेश चंद्र यादव कंबाइन मशीन से धान की फसल काटने का काम करता है। आशीष का कहना है कि आठ नवंबर को उसने नगला सागर निवासी सोनू की धान की फसल को कंबाइन मशीन से काटा था। आरोप है कटाई के रुपये को लेकर सोनू ने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तमंचा सहित पकड़ा, चोरी की बाइक बरामद फिरोजाबाद। थाना दक्षिण के उपनिरीक्षक विकल सिंह ढाका हमराहों के साथ में गश्त पर थे। पैमेश्वर गेट पर चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार ने अचानक बाइक मोड़ कर भागने का प्रयास किया तो बाइक गिर गई। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा। उसके पास से तलाशी में एक तमंचा मिला। आरोपी ने अपना नाम अतर सिंह निवासी हरदोई थाना सैफई जिला इटावा बताया। युवक के पास मिली बा...