बदायूं, अगस्त 7 -- उझानी। बरेली मथुरा हाईवे फोर लाइन चौड़ीकरण के चलते उझानी से कछला तक सड़क किनारे खड़े पेड़ कटाई का कार्य तेजी पर है। इसी दौरान फूलपुर के पास जामुन का एक पेड़ हाईवे पर गिर गया। जिससे करीब आधा घंटा तक आवागमन प्रभावित रहा। बुधवार को बरेली मथुरा हाईवे पर फूलपुर के पास पेड़ों की कटाई का कार्य चल रहा था इसी दौरान जामुन का एक पेड़ गिरकर हाईवे तक आ गया। जिससे हाईवे का एक हिस्सा वाहनों के लिए बंद होने से आधा घंटे तक वाहन रोक रोक कर एक साइड से निकले गए। कटाई कर रही लेवर ने पेड़ की छटाई कर करीब आधा घंटे में हटाकर यातायात सुचारू करा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...