प्रयागराज, मार्च 28 -- प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने एक बार फिर अवैध प्लॉटिंग पर कार्रवाई की। शुक्रवार को कटहुला गौसपुर में अतुल द्विवेदी, रामजी द्विवेदी, शिवम द्विवेदी व अन्य के 20 बीघा जमीन पर अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया। वहीं एयरपोर्ट दक्षिणी पटरी पर महेंद्र सिंह, मैदान सिंह, विकास साहू ने 10 बीघा जमीन पर अवैध प्लॉटिंग की थी। पीडीए की टीम ने इस जमीन पर भी कार्रवाई की। कटहुला भारत गैस गोदाम के सामने जेपी दूबे, हनुमान महाजन ने 15 बीघा जमीन पर अवैध प्लॉटिंग कराई थी। यहां किए गए निर्माण को टीम ने ध्वस्त किया। सभी के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई। कार्रवाई में भवन निरीक्षक कुंवर आनंद सिंह, सुपरवाइजर व पीडीए प्रवर्तन दल के साथ एयरपोर्ट थाने की टीम मौजूद थी। कटहुला क्षेत्र में लगभग 45 बीघा जमीन पर लंबे समय से कब्जा कि...