बलिया, जून 18 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। नगर के बीच से होकर बहने वाले कटहल नाले की साफ-सफाई तथा बहुप्रतीक्षित सुंदरीकरण का शासनादेश बुधवार को जारी कर दिया गया। इसके लिए कुल 18 करोड़ 7 लाख 20 हजार रुपए की वित्तीय स्वीकृति मिली है। प्रथम किश्त के रूप में तीन करोड़ 48 लाख रुपए अवमुक्त भी कर दिए गए हैं। नगर विधायक व प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि अब इसके टेंडर की प्रक्रिया जल्द कराकर काम तत्काल शुरू कराया जाएगा। इसमें नाले के सुंदरीकरण के साथ ही इसके किनारे पर दोनों ओर पाथ-वे का भी निर्माण होगा। इसके लिए लंबे समय से प्रयास कर रहे थे। अब यह प्रोजेक्ट जल्द ही मूर्त रूप लेगा। कटहल नाला प्रोजेक्ट के तहत रामपुर महावल पुलिया से लेकर पावर हाउस के पास पुल तक करीब दो किमी तक कायाकल्प होगा। इसमें पहले नाले की पूरी तरह सफाई की ज...