गोपालगंज, जुलाई 17 -- फुलवरिया। श्रीपुर थाना क्षेत्र के दुलारपुर गांव में बुधवार की देर शाम कटहल तोड़ने को लेकर हुए विवाद में महिला के साथ मारपीट की गई। गांव के जीतन राम की पत्नी कलावती देवी को बुरी तरह पीटा गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। परिजनों ने उन्हें फुलवरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया। घायल महिला ने प्राथमिकी में गांव के सूर्य नारायण राम, उनकी पत्नी लाखपतों देवी और पुत्र रविकांत राम को आरोपित किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...